औरंगाबाद, सितम्बर 22 -- रिसियप थाना पुलिस ने अवैध कोयला लदे तीन ट्रक जब्त कर लिए हैं। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष संजीत राम ने की है। तीनों ट्रक झारखंड से कोयला लाद कर एनएच-139 मार्ग से औरंगाबाद की ओर आ रहे थे। पुलिस गढ़वट गांव के पास वाहन जांच कर रही थी। ट्रकों की अनियंत्रित रफ्तार देखकर पुलिस को शक हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन ट्रकों को कब्जे में लिया गया। इस दौरान चालक ने ट्रक पर लदे कोयले के फर्जी दस्तावेज पुलिस को दिखाए और मौके से भाग गया। पुलिस ने पथ परिवहन और खनन विभाग को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई की। परिवहन विभाग ने तीनों ट्रकों पर अलग-अलग जुर्माना वसूल किया। खनन विभाग ने कोयले के दस्तावेज फर्जी करार दिए। थानाध्यक्ष ने बताया कि खनन निरीक्षक इकबाल हुसैन के आवेदन के आधार पर वाहन मालिक और चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई श...