गिरडीह, जुलाई 9 -- गिरिडीह। गिरिडीह में कोयले का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीसीएल प्रबंधन द्वारा लाख चौकसी बरतने के बाद सीसीएल इलाके से बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध रूप से उत्खनन कर बाहर भेजा जा रहा है। इसी क्रम में सती घाट सहित आसपास के इलाके में जारी कोयले के अवैध उत्खन को देखते हुए सोमवार रात को वन विभाग के द्वारा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गुहियाटोला के आसपास फैले जंगलों में छापेमारी की गई। जहां से अवैध कोयले से भरे एक ट्रक को जब्त किया गया है। हालांकि इस दौरान ट्रक चालक भागने में सफल रहा। वन विभाग के अधिकारी ट्रक को जब्त कर कार्यालय ले गए हैं। जहां आगे की करवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...