गिरडीह, जून 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ सीसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा शनिवार को छापामारी की गई। यह छापामारी सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा के नेतृत्व में की गई। छापामारी के दौरान अवैध कोयला लदा 09 बाइक को जब्त किया गया है। हालांकि छापेमारी के दौरान कोयला तस्कर भागने में सफल रहे। छापामारी के बाद सीसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा जब्त किया गया 09 बाइक मुफस्सिल थाना को सुपुर्द कर दिया है। साथ ही इस संबंध में सीसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...