बोकारो, नवम्बर 28 -- करगली, प्रतिनिधि। सीआईएसएफ यूनिट करगली के उप कमांडेंट गारा अभिलाष के निर्देशन व उप कमांडेंट वरूण सिंह नेगी व सहायक कमाण्डेंट श्री वर्पे सार्थक बाबाजी के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम व आसूचना तैनात बल सदस्यों ने गहन गश्ती व छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध कोयला लदे 2 बाइक पर को सीसीएल ढोरी एरिया के पंडित दीनदयाल चौक व तारमी कोल डंप के नजदीक स्थित गुजरडीह बस्ती जाने वाले मार्ग पर लावारिस अवस्था में पाया। बाइक व कोयले को क्रमशः बेरमो व चंद्रपुरा पुलिस को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द कर दिया गया। छापामारी दल में निरीक्षक/कार्य प्रदीप कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक संदीप कुमार, एसएस हेम्ब्रम, केके हरि, महिला प्रधान आरक्षक ममित कुमारी, सीमा कुमारी व आरक्षक अनुप कुमार शामिल थे।...