पाकुड़, नवम्बर 20 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रानिकोला से गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी कर अवैध कोयला लदे तीन मोटरसाइकिल को जब्त किया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी रंजन कुमार के निर्देश पर एएसआई किशोर टुडू के नेतृत्व में की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस दल ने तीनों कोयला लदे मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेकर थाने लाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध कोयला तस्करी नहीं होने दी जाएगी। इसके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...