साहिबगंज, मार्च 2 -- मंडरो। वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग के निर्देश पर मंडरो वनरक्षी ने शनिवार की सुबह प्रखंड क्षेत्र के मंडरो-बुधवाचक मुख्य सड़क पर छापेमारी अभियान चलाते हुए अवैध कोयला लदा चार बाइक को जब्त किया है। लगभग 42 क्विंटल कोयला लदा हुआ था । इस दौरान बाइक चालक वन रक्षी को देखते ही अपनी बाइक छोड़ फरार हो गया। बाद में सभी जब्त बाइक व कोयला को मंडरो वन परिसर रखा गया है। छापेमारी दल में मुख्य रूप से वन रक्षी फैलिसिटस हांसदा, राणा रंजीत कुमार चौधरी, अंकित कुमार, अमीत कुमार, इंद्रजीत कुमार प्रेम कुमार सन्नी कुमार रजक, सुनील कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...