बोकारो, फरवरी 13 -- भाकपा माले नेताओं ने मंगलवार को चंदनकियारी बाईपास रोड में कोयला लदा दर्जनों साइकिल को रोककर पुलिस से कार्रवाई करने का आग्रह किया। नेताओं ने बताया कि एक तरफ बोकारो जिला प्रशासन क्राइम मीटिंग के दौरान अवैध कोयले का कारोबार पर रोक लगाने की बात की जा रही है वहीं दूसरी तरफ चन्दनकियारी में गरीबों के आड़ में कोयले की भारी मात्रा में तस्करी दिन रात चल रहा हैं। सटे हुए राज्य बंगाल के पुरुलिया जिले में डोडादा में सदस्य है। जो अलग अलग केस में वारंटी भी है उनके साठ गांठ में कारोबार चल रहा है। भाकपा माले के सदस्यों ने सोमवार को रोक लगाते हुए प्रशासन को चेतावनी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...