गिरडीह, मार्च 4 -- सियाटांड़, प्रतिनिधि। नवडीहा पुलिस ने रविवार रात वाहन चेकिंग के दौरान नवडीहा चौक से अवैध कोयला लदा एक ट्रक (जेएच10एवाइ 1680) को जब्त किया है। मौके पर से ही पुलिस ने वाहन चालक राजा कुमार सिंह पिता रामाश्रय सिंह ग्राम निरसा थाना निरसा जिला धनबाद को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में नवडीहा ओपी पुलिस ने बताया कि रविवार को वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार नवडीहा चौक पर समय करीब पौने दस बजे रात में वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बेंगाबाद तरफ से आ रहे वाहन(जेएच10एवाइ 1680) को रुकने का इशारा किया तो वाहन रोककर चालक भागने का प्रयास करने लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम राजा कुमार सिंह पिता रामाश्रय सिंह ग्राम निरसा थाना निरसा जिला धनबाद बताया। ट्रक पर ढंका तिरपाल ...