रामगढ़, जून 11 -- रजरप्पा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल रजरप्पा के जीएम कल्याणजी प्रसाद के नेतृत्व में अवैध कोयला खनन और कोयले की चोरी के खिलाफ मंगलवार को बड़ा अभियान चलाया गया। यह छापेमारी चितरपुर प्रखंड के पथलगढ़वा गांव के समीप स्थित एक अवैध खनन स्थल और कोयला डंप पर की गई। इस अभियान में लगभग 150 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है। कार्रवाई इतनी त्वरित और गोपनीय थी कि किसी को कोई भनक तक नहीं लगी। हालांकि अवैध खनन में लिप्त लोग और चोर मौके से जंगल की तरफ भागने में सफल रहे। इस छापेमारी में महाप्रबंधक के साथ एसओ (पी एंड पी) पीके रामदास, एसओ (माइनिंग) गौतम नाथ, एसओ (सिविल) विमल कुमार आज़ाद, एसओ (ई एंड एम) राजेश कुमार और एसओ (लैंड एंड रेवेन्यू) बिनोद कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी आशीष झा के अलावा सुरक्षा टीम शामिल रही। - कोयला हमारी सम्पति : जीएम कोय...