गिरडीह, जनवरी 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल पुलिस अवैध कोयला कारोबार पर लगातार चोट कर रही है। मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो की अगुवाई में पुलिस लगातार अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। पिछले दिनों जहां 15 अवैध कोयला लदे दोपहिया वाहन को पुलिस ने क्षतिग्रस्त कर दिया था वहीं बुधवार को ऑपेनकास्ट के सतीघाट इलाके में पुलिस ने अवैध खंतों पर जेसीबी चलाकर जबरदस्त चोट पहुंचायी है। पुलिस ने एक दर्जन कोयला के अवैध खंता को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो की अगुवाई में पुअनि संजय कुमार, सअनि राहुल रंजन सिंह, सअनि सुबोध कुमार दास, सअनि रामवचन राम समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान लगभग चार-पांच घंटे तक इलाके में डटे रहे और चुन-चुन व खोज-खोज कर कोयला के अवैध खंता को जेसीबी चलवाकर ...