फरीदाबाद, नवम्बर 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। डीटीपी इंफोर्समेंट की ओर से अवैध कॉलोनियों के खिलाफ तोड़फोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को टीम ने गांव सीकरी में सात एकड़ में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ कार्रवाई की। मौके पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन पुलिस ने उनहें समझा बुझा शांत कर दिया। डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी यजन चौधरी को काफी समय से गांव सीकरी की राजस्व संपदा पर अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर टीम ने कॉलोनी वासियों को नोटिस जारी किए। लेकिन लोगों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। इसे लेकर शुक्रवार को तोड़फोड़ के लिए टीम गठित की गई। टीम ने कॉलोनी में बने विभिन्न निर्माणों को चिह्नित कर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान जेसीबी से चार पक्की इमारतों को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा दो अधनिर्माण संरचन...