नोएडा, अप्रैल 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। पुलिस ने भनौता गांव में प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने वाले दो कॉलोनाइजर के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने उनके बारे में शिकायत दी थी। सूरजपुर पुलिस के मुताबिक प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक राजीव कुमार ने लिखित शिकायत दी थी कि भनौता गांव प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आता है। इस गांव के खसरा संख्या-363, 364, 366, 367 आदि पर कॉलोनाइजर ने बिना अनुमति एवं नक्शा पास कराए अवैध कॉलोनी काट दी। प्राधिकरण ने कॉलोनी काटने वालों को नोटिस भेजा। इसके बाद भी अवैध निर्माण जारी रहा। पुलिस ने इस मामले में दिल्ली के रहने वाले कॉलोनाइजर भरत भूषण और मनीष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...