गाज़ियाबाद, मई 29 -- गाजियाबाद। जीडीए अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। गुरुवार को भी टीम ने जोन चार में कई अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। ये कार्रवाई जीटी रोड, शास्त्रीनगर, प्रताप विहार योजना आदि में की गई, जहां बिना मानचित्र के निर्माण किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस बल ने विरोध करने वालों को खदेड़ दिया। जीडीए जोन चार की प्रवर्तन टीम पंचवटी कॉलोनी स्थित जीटी रोड के किनारे करीब 35 हजार वर्ग मीटर जमीन पर सब डिविजन करते हुए अवैध रुप से विकसित कॉलोनी में सड़कों व सीवर लाइन पर बुलडोजर चलाकर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इसके बाद टीम ने शास्त्रीनगर के भूखंड संख्या एसडी 34 के करीब 166 वर्ग मीटर पर भूतल पर बनाई गई चार दुकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। टीम ने खसरा संख्या-687 मि0 व 687/1 पर मानचित्र स्वीकृति कराए बिना लगभग 25...