बुलंदशहर, जून 28 -- बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की ओर से क्षेत्र में 18 बीघा जमीन पर बनी अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। साथ ही उक्त स्थानों के बाहर नोटिस बोर्ड लगाए गए, जिससे कोई वहां पर खरीदारी या बिक्री नहीं कर सके। बीकेडीए की सक्षम अधिकारी कर्मजीत कौर ने बताया कि उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के निर्देशन में क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सचल प्रवर्तन की ओर से खुर्जा विकास क्षेत्र के अंतर्गत सर्वे किया गया। इसमें शिकारपुर रोड पर गांव बगराई के बाहर महबूब चौहान की ओर से 12 बीघा जमीन और एनएच-91 पर गांव वाजिदपुर पर गौरव व मनीष की ओर से छह बीघा जमीन पर तैयार की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...