बस्ती, दिसम्बर 25 -- बस्ती। नगर पुलिस ने जेई विद्युत शाहनवाज आलम की तहरीर पर रोहन सिंह, रमेश सिंह व 15 अज्ञात लोग निवासी कटरूआ दलथम्मन सिंह थाना नगर के खिलाफ बलवा, मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि 21 दिसंबर को शाम चार बजे कटरूआ दलथम्मन सिंह में विद्युत बिल राहत योजना के प्रचार-प्रसार के दौरान अवैध केबिल को हटाया जा रहा था। इस पर गांव लोगों ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। धक्का-मुक्की करते हुए गांव से भाग जाने के लिए लाइनमैन व उन्हें धमकाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...