आगरा, नवम्बर 28 -- शहर में अवैध निर्माण और कालोनियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत विकास प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को अवैध कालोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। एडीए के अधिकारियों के मुताबिक गोवर्धन सिंह और दुर्गा सिंह खसरा संख्या 189 खासपुर मुस्तकिल तहसील सदर कृष्णा पुरम बल्केश्वर में करीब 3000 वर्गमीटर भूमि पर कालोनी का निर्माण कर रहे हैं। इस कालोनी का लेआउट विकास प्राधिकरण से पास नहीं कराया गया है। नोटिस के बाद भी कालोनी का काम बंद नहीं हुआ तो शुक्रवार को एडीए की टीम ने वहां हुए निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...