आगरा, जून 12 -- आगरा विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को एक अवैध कालोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। एक अवैध निर्माण को सील भी किया। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सुरेश अग्रवाल और मनोज अग्रवाल मनोहर बल्केश्वर रोड पर करीब 3000 वर्गगज जमीन पर कालोनी का निर्माण करा रहे थे। इस कालोनी का एडीए से लेआउट स्वीकृत नहीं कराया गया। विकास प्राधिकरण ने बिल्डर को नोटिस भी जारी किया था। इससे पहले एक बार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है। उसके बावजूद यहां दोबारा से काम किया जा रहा था। प्राधिकरण की टीम ने गुरुवार को यहां हुए निर्माणों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया। दूसरी ओर बल्केश्वर रोड पर ही बाबी द्वारा भवन संख्या 34/60 ए 6 अनाधिकृत निर्माण कर रहे थे। इस मामले में भी विकास प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया था। काम बंद न होन पर इस निर्माण को स...