मुरादाबाद, सितम्बर 11 -- ठाकुरद्वारा। नगर में शरीफ नगर-सुरजन नगर हाईवे पर ग्राम समाज की भूमि पर किए गए अवैध कब्जों पर गुरुवार को कार्रवाई की गई। प्रशासनिक टीम ने दो दुकानों को सीज कर दिया। साथ ही फड़ पर पड़ी रेत-बजरी पर भी जेसीबी चला दी। नगर में गुरुवार की कार्रवाई नायब तहसीलदार आदित्य कुमार और अधिशासी अधिकारी रजनी सिंह के नेतृत्व में की गई। ग्राम समाज की भूमि पर बनी दुकानों को लेकर पालिका और दुकानदार मुमताज़ आलम के बीच मामला न्यायालय में विचाराधीन था। हाल ही में न्यायालय से पालिका के पक्ष में फैसला आने के बाद प्रशासन की ओर से ये कार्रवाई की गई है। उधर, दुकान स्वामी मुमताज आलम के भाई महबूब आलम सैफी ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिना नोटिस और पूर्व सूचना के जबरन कार्रवाई कर हठधर्मिता दिखाई है। अतिक्रमण अभियान के दौरान सभासद आसिफ सैफी दुकानदा...