हरिद्वार, दिसम्बर 3 -- सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सज्जनपुर पीली में लगभग 1.2 हेक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों और जिलाधिकारी के नेतृत्व में संचालित यह अभियान लगातार तेजी पकड़ रहा है। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि तहसील हरिद्वार क्षेत्रांतर्गत सरकारी भूमि पर लंबे समय से अवैध कब्जा होने की शिकायतें मिल रही थीं। मौके पर राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम पहुंची और अतिक्रमण हटाकर भूमि को प्रशासन के कब्जे में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...