नई दिल्ली, मई 16 -- नई दिल्ली। नगर निगम के शाहदरा उत्तरी जोन ने विभिन्न वार्डों में शुक्रवार को अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान अवैध कब्जा करने वालों के कई सामान जब्त किए गए। निगम अफसरों के मुताबिक, कार्रवाई घोंडा, सीमापुरी, ब्रह्मपुरी और मौजपुर वार्डों में की गई। इस दौरान कई वार्डों की सड़कों के किनारे मौजूद अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। साथ ही अतिक्रमण करने वालों के सामान को जब्त कर शाहदरा स्थित निगम स्टोर में जमा कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...