हापुड़, जून 30 -- कस्बे में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। अवैध कब्जे को लेकर शुक्रवार की रात को ग्रामीणों का आक्रोश देखकर शनिवार को तहसील प्रशासन ने धौलाना गुलावठी मार्ग स्थित शहीद स्मारक के पास सरकारी जमीन पर पीला पंजा चलवाकर कब्जा मुक्त की कार्रवाई की है। कार्रवाई के बाद से कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। लेखपाल सुनीता ने बताया कि कस्बा के खसरा नंबर 1175 में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा देखकर ग्रामीण भड़क उठे और अवैध कब्जा की शिकायत तहसील प्रशासन को दी गई। जिस पर टीम ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर पीला पंजा चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई कब्जा करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...