लखनऊ, जून 29 -- चार वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी नगर नगर निगम और एलडीए कर्मी शामिल लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शहर और इसके विस्तारित क्षेत्रों में फैले अवैध कब्जों के खिलाफ अब फिर बड़ा अभियान चलाया जाएगा। कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने इस संबंध में आदेश जारी किया, जिसमें नगर निगम और एलडीए की शासकीय, प्रस्तावित भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए एक संयुक्त टीम गठित की गई है। यह टीम चिन्हित क्षेत्रों में सीमांकन कर अवैध कब्जों को हटाएगी और पूरे कार्य की साप्ताहिक रिपोर्ट आयुक्त कार्यालय को सौंपेगी। संयुक्त टीम करेगी बड़ी कार्रवाई शहर व ग्रामीण क्षेत्र की सरकारी भूमि पर दिनोंदिन बढ़ते अवैध निर्माण और कब्जे शासन के लिए चिंता का विषय बन चुके हैं। इन्हें हटाने के उद्देश्य से गठित यह टीम संबंधित स्थलों का भौतिक सत्यापन, सीमांकन, दस्तावेजों की जांच ...