कन्नौज, दिसम्बर 27 -- छिबरामऊ। कोतवाली क्षेत्र के अदमापुर निवासी रविचंद्र पुत्र कैलाश सिंह ने एसपी को भेजे शिकायतीपत्र में कहा है कि गांव में उसकी पैतृक संपत्ति है। जब गांव के ही कुछ दबंग उस पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि मामला कोर्ट में विचारा है। जब उन लोगों ने निर्माण कार्य का विरोध किया, तब दबंगों ने उन लोगों ने उसे और उसकी मां सुखदेवी और भाई अर्जुन के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़त ने न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...