लखीमपुरखीरी, जनवरी 13 -- पसगवां में सार्वजनिक संपत्ति पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन एडीओ पंचायत सतीश चंद्र वर्मा द्वारा प्राप्त किया गया। ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने बताया कि पसगवां विकासखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय के मुख्य गेट के पास प्रशासन द्वारा जनहित में इंटरलॉकिंग पार्किंग का निर्माण कार्य कराया गया है। उसी पर रात को गांव के ही एक व्यक्ति ने रातों रात कब्जा कर लिया। किसान संघ ने ने मांग की है कि पार्किंग स्थल से अवैध कब्जे को तत्काल हटवाया जाये । साथ ही कब्जेदार के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जाए। भविष्य में अतिक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं । किसान संघ ने चेतावनी दी है कि अगर कब्जा नही हटा तो ब्लाक गेट का घेराव कर आंदो...