कौशाम्बी, अगस्त 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के खेरवा मजरा बरौला निवासी हर्षित मिश्रा ने बताया कि पिछले दिनों उसने सरकारी नवीन परती की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी। इसी बात को लेकर पड़ोसी सगे भाई गब्बर सिंह व दिलीप सिंह खफा हो गए। पीड़ित के मुताबिक 12 अगस्त को मंझनपुर से घर लौटते वक्त रास्ते में गभीयापर के समीप रोककर आरोपियों ने उसकी पिटाई की। दोबारा शिकायत करने पर मार डालने की धमकी दी। कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...