आगरा, नवम्बर 6 -- फतेहपुर सीकरी। कस्बा फतेहपुर सीकरी में राजस्व अभिलेख में दर्ज मौजा आराजी इमलाक क्षेत्र में आगरा गेट के समीप सरकारी एवं निजी भूखंडों पर कब्जा किए जाने की शिकायतों पर एसडीएम नीलम तिवारी ने राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ निरीक्षण किया। बुधवार को स्थल निरीक्षण एवं भूमि की पैमाइश कार्य हुआ। कुछ प्लाटों की तार फेसिंग हटाई गई। बाउंड्री वॉल को अवैध बताते हुए हटाने का निर्देश दिया गया। एसडीएम नीलम तिवारी ने बताया है कि नवी (नींबू) खान द्वारा तहसील दिवस में शिकायत दी गई थी कि उनकी बैनामाशुदा प्लाट पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर तार फेंसिंग कर ली गई है। अवैध रूप से बाउंड्री बना ली गई है। शिकायतों की मौके पर अभिलेख द्वारा स्थलीय निरीक्षण एवं जांच की गई। अभिलेखीय जांच एवं सीमांकन के पश्चात शिकायतें सही पाई गई हैं। मौके पर अतिक...