बिहारशरीफ, जुलाई 27 -- बेन, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के पोखर पर स्थित सामुदायिक भवन और पटेल भवन से अवैध कब्जा हटाकर उसे अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए ग्रामीणों ने सीएम को पत्र भेजा है। स्थानीय निवासी बबीता देवी, कमलेश यादव, राहुल कुमार, सुधीर कुमार, रिंकी कुमारी व अन्य ने शनिवार को बताया कि सरकारी भवन में अतिक्रमण होने से शादी विवाह करने व अन्य सामूहिक आयोजनों में परेशानी होती है। कई बार गलियों में बैठकर ऐसे आयोजन करने पड़ते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...