मधुबनी, फरवरी 18 -- घोघरडीहा। प्रखंड के बेलहा गांव में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सरकारी जमीन से अवैध कब्जा को खाली कराया गया। बता दें कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर सीओ शशांक सौरव ने पहले ही खेसरा नंबर 7177 जो बिहार सरकार की है का अंचल अमीन से मापी कराकर सभी अवैध कब्जाधारियों को खाली करने का नोटिस दे दिया था, जिसको लेकर मंगलवार को सुबह से ही अपना अपना घर को तोड़कर एस्बेस्टस, सीमेंट का पोल सहित अन्य घरेलू समान को हटाने में लग गए थे ताकि जब पुलिस प्रशासन घर तोड़ने आए तो अधिक नुकसान नहीं हो? दिन के बारह बजे अंचल अधिकारी शशांक सौरव, फुलपरास के थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एवं दंडाधिकारी मो रज्जाक बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुंचकर अंचल अमीन और राजस्व कर्मचारी के माध्यम से सरकारी जमीन पर स्थित घरों को चिह्नित किय...