कौशाम्बी, अगस्त 21 -- नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के सुभाष चंद्र बोस नगर (कमालपुर) में बंजर खाते की भूमि पर कुछ स्थानीय लोगों ने कब्जा कर लिया है। उच्च न्यायालय ने टाउन एरिया प्रशासन को अवैध कब्जा हटवाने का आदेश दिया है। आरोप है कि कब्जेदार कब्जा हटाए जाने का विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह खासे परेशान हैं। उन्होंने सिराथू एसडीएम योगेश कुमार गौड़ को पत्र भेजकर कार्रवाई के लिए पुलिस बल की मांग की है। एसडीएम ने नायब तहसीलदार अतुल कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...