गोरखपुर, मई 14 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा क्षेत्र के बेलवा बाबू निवासी केशव पंकज ने कमिश्नर, डीएम, एसडीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर गांव में अवैध रूप से सरकारी भूमि पर किए गये कब्जे को हटवाने की गुहार लगाई है। केशव पंकज का आरोप है कि गाटा संख्या 674 नवीन परती सरकारी भूमि है। उसके कुछ भाग से ग्राम प्रधान ने कब्जा हटवा दिया गया, लेकिन अन्य ग्रामीणों का कब्जा बरकरार है। उन्होंने सभी सरकारी भूमि से कब्जा हटवाने की मांग की है। डीएम ने चौरीचौरा के एसडीएम को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...