लखनऊ, जून 14 -- लखनऊ, संवाददाता वृंदावन कॉलोनी में अवैध कब्जे की शिकायत पर पहुंची आवास विकास की टीम से एक परिवार ने अभद्रता की। बेटे-बहू ने टीम को बाहर रोके रखा। वहीं, वृद्धा ने खुद को आग लगाने की धमकी देते हुए सरकारी काम में बाधा डाली। आवास विकास में तैनात सहायक अभियंता ने पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। सहायक अभियंता दीक्षा गुप्ता के मुताबिक 29 मई को प्रवर्तन टीम पुलिस के साथ वृंदावन सेक्टर-पांच में अवैध कब्जे खाली करा रही थी। इस बीच मुन्नी देवी ने घर में बाहर से ताला डलवा दिया। पड़ोसियों के जरिए मुन्नी देवी के बेटे-बहू को किसी तरह से बुलाया गया। जो कार्रवाई का विरोध करने लगे। इस दौरान मुन्नी देवी आत्मदाह करने की धमकी देने लगी। जिसके कारण टीम को वापस लौटना पड़ा। 29 मई को हुई घटना की रिपोर्ट पीजीआई कोतवाली में 13 जून को दर्ज हुई...