भागलपुर, जनवरी 30 -- सुल्तानगंज के नोनसर गांव में बिहार सरकार की जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर गांव के ही किसान धनंजय कुमार सिंह, उपेन्द्र सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह द्वारा पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देने पर गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश पर प्रभारी सीओ शालिनी कुमारी दल बल के साथ मौके पहुंची और मापी करायी। मापी के बाद मौके पर मौजूद दूसरे पक्ष से पूनम देवी, सोनू कुमार सिंह, मिठ्ठू सिंह को बिहार सरकार की जमीन के अतिक्रमित दीवार को तोड़कर हटाने का आदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...