सुल्तानपुर, मार्च 29 -- कादीपुर, संवाददाता ऊसर खाते की जमीन पर मनाही के बावजूद अवैध कब्जा जारी रखने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के मझगवां गांव में भूखंड संख्या 243/0559 राजस्व अभिलेखों में ऊसर खाते के रुप मे अंकित है। आरोप है कि गांव के एक व्यक्ति ने उक्त ऊसर के आंशिक भाग पर अवैध रूप से भवन निर्माण कर लिया है। जिस पर तहसीलदार न्यायालय में बेदखली का मुकदमा विचाराधीन है। वाद गतिमान रहते हुए अवैध कब्जेदारी एवं निर्माण का कार्य जारी है। जिससे लोक संपत्ति को क्षति पहुंच रही है। हल्का लेखपाल अमरनाथ सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गांव के ही रईश के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...