देवघर, सितम्बर 21 -- देवघर। विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए विशेष छापामारी अभियान में एक व्यक्ति को अवैध रूप से बिजली उपयोग करते पकड़ा गया। मामले को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। विभाग के आदेशानुसार विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रिखिया द्वारा शुक्रवार सुबह 9:45 बजे से शाम 4:30 बजे तक छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान मेमो संख्या 290/एपीटी के तहत संचालित किया गया। इस कार्रवाई में रिखिया के कनीय विद्युत अभियंता राजेन्द्र प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में सहायक विद्युत अभियंता लव कुमार, मनोज कुमार सिंह, मनोज आनंद और संजय महथा समेत विभाग की टीम शामिल थी। छापेमारी के दौरान लगभग 3:30 बजे के आसपास बाघमारा, देवघर निवासी अवनीश कुमार, पिता- आशीष कुमार को विद्युत ऊर्जा की चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया। जांच में पाया गया कि अभियुक...