अल्मोड़ा, फरवरी 25 -- देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल लमगड़ा ने डीएम को ज्ञापन भेजा। कहा कि लमगड़ा बाजार में पानी की किल्लत से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में समस्या और बढ़ेगी। साथ ही उन्होंने पेयजल लाइन की भी जांच की मांग की। कहा कि लाइन में कई अवैध कनेक्शन लगाए गए हैं। इसके लिए विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी की गई, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...