फरीदाबाद, जनवरी 29 -- नूंह। सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने आज लघु सचिवालय में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने, अवैध पार्किंग पर कार्रवाई करने और अवैध कटों को बंद करने के सख्त निर्देश दिए। उनका मानना है कि इन कदमों से सड़कों पर दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाना संभव होगा। उपायुक्त ने बैठक में कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अब तक ओवर स्पीडिंग के 2053 चालान किए गए हैं और 40 अवैध कटों को बंद किया गया है। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े हों और अवैध पार्किंग करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए।साथ ही, उन्होंने सड़क सुरक्षा के तहत रोड मार्...