रुडकी, जून 8 -- पुलिस ने रविवार को अवैध कटान के लिए ले जाए जा रहे तीन संरक्षित पशुओं को जिंदा पकड़ लिया। मौके से तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया है। रविवार दोपहर को किसी ने पुलिस को सूचना दी की तीन लोग खेतों में अवैध कटान करने की फिराक में है। तीनों लोग डाडली मार्ग से एक संरक्षित पशुओं को लेकर खेतों की ओर जा रहें है। इसके बाद भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसे देख तीनों आरोपी पशुओं को मौके पर छोड़कर वहां से भागने लगें। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से अवैध कटान में उपयोग होने वाले उपकरण आदि बरामद कर पुलिस तीनों को थाने ले आई। संरक्षित पशुओं को मेडिकल परीक्षण के बाद गौशाला भेज दिया गया जबकि आरोपी सलमान, फिरोज और अनीश निवासी ...