बगहा, जून 22 -- बैरिया। गंडक नदी के तल से अवैध बालू युक्त मट्टिी का खनन बदस्तूर जारी है। इससे आने वाले समय में गंडक की धार बांध की तरफ मुड़ सकती है। इससे बांध पर खतरा बढ़ सकता है। सरकार और प्रशासन बाढ़ पूर्व बांधों की सुरक्षा में फ्लड फाइटिंग मैटेरियल का भंडारण करने में लगे हैं। इसके लिए संवेदनशील स्थानों पर बोरा क्रेटिंग करने के लिए बोरा में बालू भरकर स्टॉक किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर खुले बालू का भी भंडारण किया गया है। जबकि दूसरी तरफ ठेकेदारों द्वारा प्रशासन के नाक के नीचे प्रतिदिन गंडक नदी के तल से अवैध खनन किया जा रहा है । प्रशासन की मिलीभगत से यह माफिया अवैध कहना कर रहे हैं। दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रेलर पर जेसीबी से मट्टिी काटकर इस नदी से निकाला जा रहा है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...