काशीपुर, नवम्बर 10 -- काशीपुर। कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान 21 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार रात कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान ढकिया तिराहे से नूरपुर जाने वाली सड़क पर पुलिस ने कर्मजीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी महतावन, बाजपुर को अवैध कच्ची शराब बेचते हुए पकड़ा। तलाशी में आरोपी के पास से एक पीले रंग के प्लास्टिक कट्टे में रखे 63 पाउच लगभग 21 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...