वाराणसी, अप्रैल 4 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। अवैध रूप से चल रहे ऑटोरिक्शा और ई-रिक्शा के खिलाफ परिवहन विभाग का अभियान जारी है। शुक्रवार को नेशनल हाइवे समेत अन्य जगहों पर चले अभियान में बिना फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य कमियां मिलने पर छह वाहन सीज किए गए। जबकि 47 ऑटोरिक्शा और ई-रिक्शा का चालान किया गया। अभियान के दौरान कई नाबालिग भी ई-रिक्शा चलाते मिले। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्यामलाल ने बताया कि एक से चार अप्रैल तक कुल 258 ई-रिक्शा और ऑटोरिक्शा पर कार्रवाई हुई। इनमें 31 वाहनों को सीज किया गया है। अभियान में एआरटीओ (प्रवर्तन) श्यामलाल और सुधांशु रंजन, यात्रीकर अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह तथा अखिलेश पांडेय शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...