गुड़गांव, मई 8 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। अवैध एमडीएमए सहित एक नाइजीरियन को काबू किया है। पुलिस ने आरोपी से 12 ग्राम अवैध एमडीएमए बरामद कर उसके खिलाफ बादशाहपुर थाना में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया। सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि सेक्टर-70 में पारस बिल्डटेक के निकट एक युवक मादक पदार्थ सप्लाई करने की फिराक में है। पुलिस ने मौके पर दबिश मार आरोपी को अवैध 12 ग्राम अवैध एमडीएमए सहित धर दबोचा। आरोपी की पहचान नाइजीरिया मूल के अबु सन्नी के रूप में हुई। जो यहां दिल्ली के उत्तम नगर में रह रहा है। पुलिस आरोपी से उसके पासपोर्ट, वीजा व अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...