बांका, फरवरी 17 -- बौंसी, निज संवाददाता। बौंसी वन विभाग द्वारा साँझोतरी में चल रहे अवैध आरा मिल के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसकी जानकारी देते हुए वन विभाग के बौसी सहायक वन संरक्षक सरोज कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए सुबोध यादव के मिल को जेसीबी लगाकर आरा मिल को ध्वस्त कर दिया। साथ ही मिल में मौजूद लाखों रुपए मूल्य की लकड़ी को जप्त किया है। वन फॉरेस्टर विद्यासागर एवं वन रक्षियों के साथ बौसी थाना क्षेत्र के सांझोतरी पहुंच कर अवैध आरामिल को जप्त करने का काम किया है। यहां पर अवैध रूप से आरा मिल संचालित किया जा रहा था। मौके से वन विभाग की टीम ने सागवान, अर्जुन ,गम्हार, चीलमिल सहित अन्य लकड़ी जब्त किया गया है। सांझोतरी से हरी मोहरा मिशन की ओर जाने वाले सड़क के किनारे इसी गांव के के द्वारा आरा मिल का संचालन किया ...