गिरडीह, अप्रैल 20 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। डीएफओ मनीष तिवारी के नेतृत्व में शनिवार शाम मानजोरी पंचायत के चक्रदहा में चल रहे अवैध आरा मिल पर वन विभाग ने छापा मारा और जेसीबी मशीन से आरा मिल को उखाड़ कर जब्त कर लिया। छापामारी के दौरान प्रभारी वनपाल दिवाकर कुमार तांती सहित कई वनारक्षी भ वहां मौजूद थे। छापामारी अभियान के मौके पर वन विभाग की टीम ने भारी मात्रा में इमारती लकड़ियों को जब्त किया है। वनपाल ने कहा कि डीएफओ को चक्रदहा गांव में प्रतिबंधित आरा मिल संचालन होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर डीएफओ के निर्देश पर टीम गठित की गई और आरा मिल में छापामारी की कार्रवाई की गई। हालांकि वन विभाग की टीम के वहां पहुंचते ही मिल छोड़कर संचालक फरार हो गया। मौके पर वन विभाग की टीम द्वारा आरा मिल के अलावा मोटर सहित अन्य सामान को जब्त कर मिल के पास बनाई...