कन्नौज, अक्टूबर 12 -- तालग्राम, संवाददाता। थाना पुलिस ने अवैध आतिशबाजी की बड़ी खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि शनिवार देर शाम उपनिरीक्षक रोहित सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि मायापुरवा मोड़ के पास एक युवक अवैध आतिशबाजी लेकर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से बड़ी मात्रा में आतिशबाजी सामग्री बरामद हुई। बरामद सामग्री में 20 पैकेट चटाई पटाखे, 12 महताब, पांच पैकेट आसमानी पटाखे, 10 छोटे रॉकेट, 10 बड़े रॉकेट तथा अन्य आतिशबाजी शामिल थी। इनका कुल वजन कर...