बगहा, सितम्बर 24 -- शनिचरी/योगापट्टी,एसं। योगापट्टी के नवगांवा स्थित एक फर्जी नर्सिंग होम में पित्त् की थैली में पथरी का ऑपरेशन कराने गए गोलाघाट निवासी अशोक यादव (40) की मौत हो गई। बेहोशी का इंजेक्शन देने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मंगलवार की सुबह 11 बजे घटी इस घटना के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा। योगापट्टी थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित इस नर्सिंग होम के चिकित्सक व कर्मी मौके से फरार हो गए। योगापट्टी पुलिस ने दोपहर एक बजे गोलाघाट डुमरी निवासी दुखी यादव के पुत्र अशोक यादव के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा। जमादार विजय रंजन ने मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में इलाज के दौरान अशोक की मौत होने की जानकारी दी है। मृतक के परिजनों के अनुसार तीन दिन पूर्व अशोक यादव के पेट में दर्द हुआ। दर्द की शिकायत पर परिजन उसे बेतिया के ...