बरेली, अगस्त 30 -- अवैध अस्पतालों के खिलाफ शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की। फतेहगंज पश्चिमी में अवैध अस्पताल में ओपीडी चलती मिली और मरीजों की लाइन लगी थी। नोडल अधिकारी ने अस्पताल स्टाफ से पूछताछ की तो पंजीकरण के कागज नहीं दिखा सके। अस्पताल सील कर दिया गया है और संचालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फतेहगंज पश्चिमी में लाइफ लाइन अस्पताल बिना पंजीकरण के काफी समय से संचालित हो रहा था। कई बार इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से भी की गई थी, लेकिन सिफारिश और स्थानीय नेता के दबाव की वजह से अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने से अधिकारी बच रहे थे। बीते दिनों जिला अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर नोडल अधिकारियों के प्रभार बदले गए। उसके बाद अपंजीकृत अस्पतालों का नोडल डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अमित को बनाय...