गोरखपुर, सितम्बर 24 -- गोरखपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) अब अवैध अस्पतालों की पहचान में प्रशासन का सहयोग करेगा। आईएमए के प्रतिनिधिमंडल ने इसका आश्वासन डीएम दीपक मीणा को दिया। बुधवार को आईएमए सचिव डॉ वाई सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी दीपक मीणा से मुलाकात की। इस दौरान आईएमए की टीम ने सामाजिक एवं जनहित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी डीएम को दी। डीएम ने अवैध रूप से संचालित अस्पतालों की पहचान और कार्रवाई में आईएमए से सहयोग मांगा। डीएम ने अवैध कार्य करने वाले चिकित्सालयों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। आईएमए ने प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में स्टेट आईएमए के सचिव डॉ. डीके सिंह, जिला कार्यकारिणी में सह सचिव डॉ. दिनेश चंद्रा, सह सचिव डॉ. अमरेश सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...