जौनपुर, दिसम्बर 8 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी क्षेत्र में एक युवक की वीडियो अवैध असलहे के साथ वायरल हुई। हालांकि हिन्दुस्तान इसकी पुष्टी नहीं करता। फोटो सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई और युवक की तलाश शुरू कर दी। आरोपी पर पहले से एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज बताए जा रहे हैं। मामला नाऊपुर गांव के पुरवा असौवां का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान भी कर ली गई है। युवक के खिलाफ 20 दिन पूर्व ही मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। कोतवाल दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...