प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 30 -- ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। नीमा नहर पुलिया के पास से पुलिस ने दो युवकों को नकली पिस्तौल, अवैध असलहा और कारतूस के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। दोनों के विरुद्ध पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। आसपुर देवसरा थाने के ढकवा चौकी इंचार्ज एसआई मनोज तोमर को वाहन चेकिंग के दौरान नीमा नहर पुलिया पर एक बाइक पर दो युवक आते हुए दिखे। बाइक सवार आकाश सिंह निवासी महमूदपुर थाना सिंगरामऊ, जौनपुर और शिवा शर्मा निवासी सोनपुरा को पुलिस ने रोक लिया। तलाशी लेने पर आकाश सिंह के पास से एक नकली पिस्तौल तथा 315 बोर की दो कारतूस और जबकि शिवा शर्मा के पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है। पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थाना अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्तों...