शाहजहांपुर, मई 23 -- सिंधौली। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर व एसपी ग्रामीण के निर्देश पर अपराध रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सिंधौली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव कटिया बुजुर्ग निवासी पवनदीप सिंह पुत्र हरपाल सिंह को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी लेने पर दो अवैध तमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, तीन खोखे और 315 बोर के साथ ही पांच पेटियों में भरी मैक डबल ग्रीन लेबल शराब की कुल 120 हाफ शीशियां बरामद की गईं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में आजाद यादव, हनुमान यादव, शाहनवाज आलम, राहुल कुमार, कोमल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...